Gautam Gambhir has heaped praise on Shikhar Dhawan, saying his record of scoring back-to-back hundreds in the IPL is a huge achievement. Dhawan, playing for DC last week scored 101 not out against CSK and followed it up with an unbeaten knock of 106 against KXIP to become the first batsman in IPL history to score two centuries on the trot
आईपीएल 2020 के 47वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 88 रनों से हरा दिया. इस सीजन में दिल्ली की यह पांचवीं हार है. इस हार के साथ ही दिल्ली प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है. गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए थे. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 19 ओवर में 131 रनों पर सिमट गई.
#ShikharDhawan #IPL2020 #GautamGambhir